क्या आप केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) की तैयारी कर रहें है और आप पहली बार में ही सीटीईटी को क्रैक करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहॅूचे है
क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको सीटीईटी को क्रैक (How to crack CTET in 2024) करने का तरीका बताने वाले है फिर चाहते आप फिर चाहे आप पेपर 1 की तैयारी करे या फिर पेपर 2 , यह दोनों पेपर के लिए बहुत ही Helpful होगा ।
सीटीईटी 2024: परीक्षा में पूरा स्कोर करने की टिप्स और ट्रिक्स के जरूर पढ़े ताकि आप इस एग्जाम को पहली बार में पास कर ले
Table of Contents
How to crack CTET Exam
आप को बता दें कि यह परीक्षा दूसरे TET Exam से थोड़ा अलग है क्योकि CBSE , Ncert पर ज्यादा जोर देता है CTET एग्जाम को क्रैक करने के लिए आपको कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की Ncert Books को जरूर पढना होगा । जिससे आपका बेस मजबूत हो सके ।
हम आपके साथ कुछ ऐसे आसान तरीके शेयर करेगें । जिससे आपको यह परीक्षा क्रैक करने में बहुत मदद मिलेगी । आपको भी इन टिप्स (आसान तरीको) को फॉलो करना होगा । तभी जाकर आप इस एग्जाम को पहली बार में ही क्रैक कर सते है ।
तो चालिए जानते हे वो कौन से तरीके है ।
CTET Exam को crack कैसे करें
1.सिलेबस के टॉपिक के आधार पर पढाई करें
बहुत से ऐसे छात्र होते है जो बिना योजना के पढ़ना शुरू कर देते है और उनको यह भी नही पता होता कि एग्जाम में क्या आना हे और क्या नही ।
अगर आप चाहते है आपके साथ ऐसा न हो तो आप सबसे पहले इस सिलेबस को डाउनलोड जरूर कर ले या इसका प्रिंट आउट निकलवाले । फिर इसके बाद आप इसके सिलेबस को ध्यान से पढ़े । क्योकि इसके सिलेबस का इस परीक्षा में बहुत अधिक महत्वपूर्ण योगदान है ।
इसलिए आप जब भी पढाई करे तो इसके सिलेबस को सामाने रख कर पढाई करे । और जो टॉपिक इस सिलेबस में दिए है उन्ही टॉपिक पर ज्यादा ध्यान दे । ताकि आपको सभी टॉपिक की जानकारी हो सके ।
2.NCERT Book को अच्छे से पढ़े
इस एग्जाम में ज्याद प्रश्न एनसीआरटी बुक से पुछे जाते है यदि आप प्राथमिक स्तर की तैयारी कर रहे है तो आपको कक्षा पहली से पॉचवी तक की बुक को जरूर पढना चाहिए और यदि आप उच्च प्राथमिक स्तर की तैयारी कर है तो आपको कक्षा 6वीं से 8वीं तक की बुक को अच्छे से पढना चाहिए ।
इस एग्जाम में सभी प्रश्न NCERT वेस के आधार पर पुछे जाते है । अगर आप इन NCERT बुक को पढ़ लेते है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूर नही पड़ेगी ।
साथ ही आप NCERT के बुक के नीचे दिए शिक्षक संकेत को जरूर पढ़े जिससे आपको पेडागॉजी के प्रश्न को हल करने में मदद मिलेगी क्योकि बहुत से प्रश्न इन्हें संकेतो के आधार पर तैयार किए जाते है । जो कि किसी भी बुक में देखने को नही मिलती ।
3.मुख्य रूप से बाल विकास विषय पर ज्यादा ध्यान दे
अब आप कहेगें कि पेपर में तो सभी विषय सामान अंक के आते है तो बाल विकास विषय पर ही ज्यादा जोर क्यों ?तो मैं आपको यह बता दूँ । कि बाल विकास एक ऐसा विषय है जो आपको यह सिखाता है कि बच्चो का विकास किस प्रकार होता है और वे किस तरह अपनी अवस्थाओ के आधार पर सीखते है ।
जो कि एक शिक्षक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जितने भी शिक्षक प्रात्रता परीक्षा ले जाती है उनको एक ही उद्देश्य होता है कि छात्रो को इस बात को ज्ञान हो कि बच्चो कि किस तरह से पढ़ाया जाए ।
ताकि जब वो एक शिक्षक बन जाए तो उन्हें बच्चो को पढ़ाने में कोई दिक्कत का सामना न करना पडें । साथ ही यह विषय आपके परीक्षा की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है ।
4.विगत वर्षो के प्रश्न पत्र जरूर हल करे
यदि आपके पास विगत वर्षो के प्रश्न पत्र नही है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in से CTET Old paper download कर सकते है इन पेपर को आप इकठ्ठा करके सभी प्रश्न पत्र को एक या दो बार जरूर हल करे ।
जिससे आपको इस एग्जाम का पैटर्न समझने में सहायता मिलेगी । साथ ही आपको यह भी समझने का मौका मिलेगा की इस एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पुछे जाते है
इन प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको अपनी तैयारी का भी पता चलता रहेगा और जब आपको ये सभी प्रश्न पत्र हल हो जाए तब आप Market से एक अच्छा प्रैक्टिस सेट ला कर उसे भी हल करें । ताकि आपको नए नए प्रश्नों के बारे में भी जानकारी मिल सके ।
अगर आप इन सभी तरीको को अच्छे से फॉलो करते है तो आप CTET Exam को एक ही बार में क्रैक करलेगें । और वो भी अच्दे Marks के साथ ।
लोगो द्वारा पुछें गए प्रश्न (FAQ's)
उत्तर - मेरा माना है कि अगर आपने किसी भी शिक्षक प्रात्रता परीक्षा की तैयारी नही कि है तो CTET के Exam को Crack करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है ।
उत्तर - जी हॉ आप बिना कोचिंग के भी CTET तैयारी कर सकते है पर आपको उसके लिए मेरे द्वारा बताए गए नियमों को जरूर फॉलो करना चाहिए
उत्तर - सीटेट की तैयारी के लिए आपको उसके पाठ्यक्रम को अच्छे से समझना होगा तभी जा कर आप इस एग्जाम को पास कर सकते है
सीटीईटी को पास करने के लिए सामान्य वर्ग को 60प्रतिशत मार्क और पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति और जनजाति को 50 प्रतिशत मार्क चाहिए होते है ।
हम ने सीखा
इस पोस्ट में हम ने जाना कि CTET Exam को कैसे क्रैक किया जा सकता है । CTET Preparation Tips 2024 जो आपको इस एग्जाम में सफल करा सकती है । यह भी जाना कि आपको किस तरह CTET एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए । अगर आपको यह पोस्ट अच्दी लगी हो तो आपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर कीजिए । और यदि अब भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो Comment Box में जरूर लिखे । मैं आपके प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास जरूर करूॅंगा