TLM : शिक्षण अधिगम सामग्री - सम्‍पूर्ण जानकारी

Shiv Kumar
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

क्‍या आपको नही पता शिक्षण अधिगम सामग्री क्‍या है ? शिक्षण अधिगम सामग्री की विशेषताऍं, महत्‍व, आवश्‍यकता एवं TLM (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) क्‍यों जरूरी है और साथ ही शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रकार- श्रव्‍य सामग्री, दृश्‍य सामग्री एवं श्रव्‍य-दृश्‍य सामग्री के अंतर्गत क्‍या क्‍या आता है 

Telegram

शिक्षण अधिगम सामग्री PDF Download on Telegram

image_title_here

आज के पोस्‍ट में हम आपको इन्‍ही सभी प्रश्‍नों के उत्तर देने वाले है साथ ही शिक्षण अधिगम सामग्री  (teacher learning matairial ) से संबंधित सम्‍पूर्ण जानकारी हिन्‍दी में देने वाले है तो पोस्‍ट को अंत तक जरूर पढें 

शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM )का full form (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) है जिसके जनक थार्नडाइक जी है । इसका उद्देश्‍य बच्‍चों को सरलता से सीखाना क्‍योंकि बच्‍चें Teaching Aids  की मदद से जल्‍दी सिखते है और शिक्षक का पढ़ाना भी सफल माना जाता है ।  

तो चालिए जानते है शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM ) क्‍या हैं ?


Table of Contents


TLM का Full Form 

Teacher learning material है जिसे हिन्‍दी में शिक्षण अधिगम सामग्री कहते है । इसे Short मे Teaching Aids भी कहते है । जिसे शिक्षण अपने शिक्षण के दौरान कक्षा में लेकर आते है । 

शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM ) क्‍या हैं 

बच्‍चों को पढ़ानें के दौरान शिक्षक के द्वारा प्रयोग में पाठ्य सामग्री को समझाने में जिस सामग्री का प्रयोग किया जाता है उसे शैक्षणिक सहायक सामग्री कहते है जिसका प्रयोग शिक्षक बच्‍चों की योग्‍यता और क्षमता को देख कर करता है । 
जैसे - चित्र, ब्‍लैकबोर्ड, डस्‍टर, कंचें  आदि । 

शिक्षण अधिगम सामग्री (Teacher learning materia)  माध्‍यम से शिक्षण प्रक्रिया को अत्‍याधिक सरल एवं आकर्षक बनाया जा सकता है शिक्षण प्रक्रिया के दौरान शिक्षक इस सामग्री को कक्षा में पाठ को सरलता से समझाने के लिए बच्‍चों को दिखाता है जिससे बच्‍चे उस पाठ को और अत्‍याधिक सरल भाषा में समझ पाते है । 


शिक्षण अधिगम सामग्री की परिभाषा  

बहुत से मनोवैज्ञानिक हुए जिन्‍होंने शिक्षण अधिगम सामग्री की परिभाषा दी है जो कि, निम्‍नलिखित है । 

डेण्‍ड के अनुसार - "वह सहायक सामग्री जो कक्षा में या अन्‍य शिक्षण परिस्थितियों में लिखी या बोली गई पाठ्य सामग्री को समझाने में सहायता प्रदान करती है" 

बर्टन के अनुसार - "श्रव्‍य दृश्‍य सामग्री का वह संवेदीय पदाथ्‍र्ज्ञ या काल्‍पनिक वस्‍तुएं है जो अधिगम को प्रारंभ एवं प्रेरित करती है तथा उसे पुनर्बलन प्रदान करती है"


शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रकार 

शिक्षण अधिगम सामग्री अलग अलग आधार पर अलग अलग प्रकार की होती है 

इन्द्रियों के आधार पर

इंन्द्रियो के आधार पर तीन प्रकार की होती है 

  • श्रव्‍य सहायक सामग्री 

     श्रव्य सहायक सामग्री वह है जिसके द्वारा बच्चे सुनकर ज्ञान प्राप्त करते हैं उसको श्रव्य सहयक सामग्री कहा जाता है। जैसे – रेडियो, टेप रिकॉर्डर, मौखिक उदहारण आदि।

  • दृश्‍य सहायक सामग्री 

    जिसके द्वारा बच्चे देखकर ज्ञान प्राप्त करते हैं उसको दृश्य सहायक सामग्री कहते हैं। जैसे – चार्ट, मॉडल, श्यामपट, मानचित्र आदि।

  • दृश्‍य एवं श्रव्‍य सहायक सामग्री 

    जिसके द्वारा बच्चे सुनकर और देखकर दोनों प्रकार से ज्ञान प्राप्त करते हैं, उसको श्रव्य-दृश्य सहायक सामग्री कहा जाता है। जैसे – टेलिविजन, प्रोजेक्टर, नाटक, कंप्यूटर, चलचित्र आदि।

तकनीक के आधार पर 

तकनीक के आधार पर यह दो प्रकार की होती है 

  • कठोर उपागम 
  • मृदु उपागम 

परिक्षेपण के आधार पर 

परिक्षेपण के आधार पर भी यह दो प्रकार की होती है 

  • प्रक्षेपी सामग्री - 
  • अप्रक्षेपी सामग्री 

NCERT के अनुसार 

के आधार पर यह 6 प्रकार की होती है 

  • ग्राफिक्‍स चित्र 
  • डिस्‍प्‍ले सामग्री 
  • त्रिआयामी सामग्री 
  • श्रव्‍य सामग्री 
  • प्रक्षेपी सामग्री 
  • प्रक्रिया सामग्री - 


शिक्षण अधिगम सामग्री की आवश्‍यकता एवं महत्‍व 

शिक्षण सहायक/अधिगम सामग्री के निम्‍नलिखित आवश्‍यकता एवं महत्‍व है 

  • प्रेरणादायी - शिक्षण सहायक सामग्री  बच्‍चो के सीखने की प्रेरणा एवं उत्‍साह के लिए 
  • स्‍पष्‍टीकरण - यह बच्‍चों के स्‍पष्‍टीकरण के लिए बहुत आवश्‍यक है 
  • रटने को कम करना - बच्‍चें की रटने की शक्ति को कम करने में बहुत आवश्‍यक है 
  • प्रत्‍यक्ष अनुभव - बच्‍चों को पाठ्यक्रम का प्रत्‍यक्ष अनुभव दिलाने के लिए 
  • रूचिकर साधन - पाठ्यक्रम को रूचिकर बनाने में  


शिक्षण अधिगम सामग्री के उद्देश्‍य 

शिक्षण अधिगम सामग्री के निम्‍नलिखित उद्देश्‍य है 

  • विघार्थीयों को अत्‍याधिक सक्रिय या क्रियाशील बनाना 
  • रचनात्‍मक प्रवृति को जग्रत करना 
  • पाठ्य सामग्री को सरल, स्‍पष्‍ट एवं बोधगम्‍य बनाना 
  • विघाथियों का ध्‍यान पाठ के ओर केन्द्रित करना 
  • अमूर्त चीजो को मूर्त रूप देना 
  • बच्‍चें पाठ्यक्रम से जुडी चीजो को लम्‍बें समय तक याद रख पाए 


शिक्षण अधिगम सामग्री की विशेषताऍं

  • शिक्षक शिक्षण अधिगम सामग्री से पाठ्य को रोचक एवं आकर्षक बना देता है 
  • अधिगम सामग्री छात्र का मानसिक विकास करने में सहायक होती है 
  • कठिन से कठिन टॉपिक को सरल से समझाया जा सकता है 
  • बालको को मानसिक , संवेगात्‍मक एवं सामाजिक सभी पक्षों का विकास होता है 
  • बच्‍चों को इंन्द्रियों की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है 
  • TLM के मदद से समय की बचत हो जाती है । 
  • शिक्षण अधिगम सामग्री की मदद से बच्‍चें प्रत्‍यक्ष रूप से सीख पाते है । 



शिक्षण सहायक सामग्री BY Himanshi Mam

TLM संबंधित FAQ's 

उत्तर - प्रत्‍यक्ष अनुभव

उत्तर - यह तीन प्रकार की होती है

उत्तर - शिक्षण अधिगम सामग्री

उत्तर - सहायक सामग्री का अर्थ है । उपकरण तथा युक्तियाँ हैं जिनके प्रयोग करने से विभिन्न शिक्षण परिस्थितियों में छात्रों और समूहों के मध्य प्रभावशाली ढंग से ज्ञान का संचार होता है।

उत्तर - सीटेट का एग्‍जाम सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन के मध्‍यम से साला में दो बार कराया जाता है । तथा जो भी छात्र इस एग्‍जाम मे पास होते है उनको एक Online  स‍र्टीफिकेट दिया जाता है जिसके माध्‍यम से छात्र केन्‍द्र तथा राज्‍य में होने वाली शिक्षक भर्ती में आवेदन करे सकते है ।

...


हम ने जाना 

इस पोस्‍ट में हम ने देखा कि, शिक्षण सहायक /अधिगम सामग्री क्‍या है उसके के प्रकार को जाना एवं उससे जुडी कई सारी चीजे जैसे - विशेषताऍं, महत्‍व आवश्‍यकता  । 

अगर आपको किसी भी टॉपिक में कोई दिक्‍कत आती है तो आप हम से Comment Box में लिखकर जरूर पुछ सकते है । हम आपको उत्तर जरूर देने की कोशिश करेगें ।   

Shiv Kumar
Hello ! My name is Shivkumar . The main purpose of this website is to provide information about teacher eligibility test in Hindi like admit card, notification, result, vacancy, latest news, TET (Teacher Eligibility Test).

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.